वायरल हिपेटाइटिस से बचाव, इसके कारण एवं लक्षण

इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको वायरल हिपेटाइटिस से जुड़ी सभी जानकारियों जैसे- वायरल हिपेटाइटिस क्या होता है, वायरल हिपेटाइटिस के लक्षण एवं कारण जैसी हर जानकारी से अवगत कराना चाहते हैं ताकि आप इस बीमारी से खुद को एवं अपने बच्चों को बचा सकें।

वायरल हिपेटाइटिस क्या है? - What is Viral Hepatitis in Hindi?

'वायरल हिपेटाइटिस'-  यह एक प्रकार का रोग है, जो लिवर में विषाणु के संक्रमण में आने के कारण होता है।

वैज्ञानिक खोजों और अनुसंधानों से पता चला है कि हिपेटाइटिस 'A', 'B', 'C', 'D', 'E' तथा 'G' के अलावा भी करीब आधे दर्जन ऐसे विषाणु प्रकृति में मौजूद हैं जो हिपेटाइटिस फैलाने का काम करते हैं। कई अन्य विषाणु भी हैं जैसे- एपस्टीन बार विषाणु, पीत ज्वर विषाणु, रूबेला विषाणु आदि भी हिपेटाइटिस संक्रमण फैलाने में अहम् भूमिका निभाते हैं। हर्पिज सिम्पलेक्स वैरिसेला तथा एडोनोवाइरस भी तीव्र हिपेटाइटिस संक्रमण फैलाते हैं।

वायरल हिपेटाइटिस का कारण - Causes of Viral Hepatitis in Hindi

हिपेटाइटिस 'A' एक तीव्र संचारी रोग है जो हिपेटाइटिस-ए विषाणु' के कारण फैलता है। पूर्व में इसे संक्रामक हिपेटाइटिस अथवा महामारी पीलिया भी कहा जाता था।

वायरल हिपेटाइटिस रोग फैलाने वाले कारक - हिपेटाइटिस 'A' मुख्यत: हिपेटाइटिस 'A' विषाणु के कारण फैलता है। यह एक प्रकार का एन्टेरो वाइरस' है। यह विषाणु मानव के लिवर कोशिकाओं में पलता, बढ़ता एवं गुणनक्रिया करता है। इसकी प्रतिरोधक क्षमता बहुत अधिक होती है और यह दीर्घकाल तक बदलते वातावरण में भी जीवित रह सकता है।

हिपेटाइटिस 'A' रोग सालों भर होता रहता है। परन्तु बरसात के मौसम में इस रोग की तीव्रता बढ़ जाती है। गन्दा  मकान, दूषित वातावरण, गन्दा पानी, गन्दगी, बासी भोजन, भीड़-भाड़ वाला स्थान इस रोग को फैलाने में ख़ास भूमिका निभाते हैं।

वायरल हिपेटाइटिस का प्रसार - Spread of Viral Hepatitis

वायरल हिपेटाइटिस का प्रसार नीचे दिए गए इन कारणों से होता है।

  • मानव मल से- मानव मल से इस रोग का तेजी से प्रसार होताहै। जब संक्रमित व्यक्ति मल त्याग के बाद अपने हाथों, अँगुलियों एवं नाखूनों को अच्छी तरह से साबुन से नहीं साफ करता है तो उसके नाखूनों में इसके विषाणु छिप जाते हैं और जब वह व्यक्ति दूध, फल, सब्जी, पानी आदि को इन्हीं हाथों से छूता है तो विषाणु उसमें प्रवेश कर जाते हैं और स्वस्थ व्यक्ति के लिवर में पहुँच कर स्वस्थ व्यक्ति में भी संक्रमण फ़ैलाने का कार्य करते हैं।
  • मक्खियाँ भी इस रोग को फैलाने में अग्रसर होती हैं।
  • गन्दे नाले के आसपास उगायी जाने वाली सब्जियों एवं फलों के माध्यम से।
  • असुरक्षित पेयजल से।
  • हिपेटाइटिस 'A' से संक्रमित व्यक्ति का रक्त अथवा रक्त उत्पाद यदि स्वस्थ व्यक्तिके शरीर में पहुँचाया जाए तो वह व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है।
  • संक्रमित सूई से
  • दूषित भोजन एवं पेय पदार्थ व दूध आदि से।

वायरल हिपेटाइटिस के लक्षण - Symptoms of Viral Hepatitis in Hindi

वायरल हिपेटाइटिस के लक्षण निम्नलिखित प्रकार के होते हैं:-

  • भूख में कमी
  • सिर दर्द
  • थकान एवं कमजोरी
  • पेट में भारीपन
  • शरीर एवं हाथ-पैरों में हल्का दर्द
  • कब्ज
  • उल्टी की शिकायत
  • बुखार 99-100°F तक, बुखार 2-3 दिन तक बना रहता है।
  • पीलिया के लक्षण दिखाई देना, पेशाब में पित की उपस्थिति के कारण गहरे पीले रंग के झागदार पेशाब होना।
  • चक्कर आना।
  • आँखों एवं नाखूनों में पीलेपन की झलक दिखाई देना।
  • मल सफेद रंग का होना।

वायरल हिपेटाइटिस से बचाव - Prevention From Viral Hepatitis in Hindi

नीचे दिए गए तरीकों को अपना कर हम वायरल हिपेटाइटिस से बचाव कर सकते हैं, जोकि इस प्रकार से हैं:-

  • चूँकि वायरल हिपेटाइटिस 'A' एक संक्रामक बीमारी है। इसीलिए इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को स्वस्थ व्यक्ति से अलग रखा जाना चाहिए।
  • मलमूत्र का निष्कासन एवं निस्तारण उचित तरीके से किया जाना चाहिए।
  • मल त्याग के पश्चात् अपने हाथों को साबुन से भली-भाँति धोना चाहिए।
  • पानी उबालकर पीना चाहिए।
  • भोजन को ढंककर रखना चाहिए।
  • अधिक पके हुए फल, सड़ी-गली सब्जियाँ एवं बासी भोजन नहीं खाना चाहिए।
  • भोजन को मक्खियों से बचाना चाहिए।
  • घर के कोने-कोने की सफाई करनी चाहिए। घर में विसंक्रामक पदार्थ डालकर पोंछा देना चाहिए।
  • जन-सामान्य में हिपेटाइटिस 'A' रोग के बारे में जागृति उत्पन्न करना तथा बचाव के उपाय सुझाना। इसके लिए दृश्य-श्रव्य साधनों जैसे-टेलिविजन, रेडियो, फिल्म, चार्ट, पम्पलेट आदि का उपयोग किया जाना चाहिए।
  • हिपेटाइटिस 'A' महामारी का उग्र रूप धारण नहीं करने पाये इससे पूर्व छोटे बालकों को हिपेटाइटिस 'A' का टीका अवश्य लगवा देना चाहिए। मगर याद रहे कि 1 वर्ष से छोटे बच्चों को हिपेटाइटिस 'A' का टीका नहीं लगाया जाता है।

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल