नवजात शिशु की देखभाल कैसे करे | नवजात शिशु की देखभाल करने के 6 तरीके

अगर आप अभी नयी माँ बनी है तो आप जरुर जानना चाहेंगीं कि नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें और कैसे उसे स्वस्थ्य रखे, मां बनना एक सुखद एहसास होता है लेकिन मां बनने के बाद बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है।

1. शिशु की नींद:

नहलाने, साफ-सफाई करने, वस्त्र पहनाने के बाद उसे ठीक ढक कर सुला दें। उसे तुरंत नींद आ जाएगी। नहलाने आदि में भी शरीर का परिश्रम हुआ है, इसका कारण भी अच्छी नींद आना निश्चित है। इसके साथ फीड भी हो जानी चाहिए। ताकि वह दूध पीकर सो जाए। नवजात शिशु तो एक पल भी जागता नहीं रहना चाहता। चौबीस घंटों में चौबीस घंटे सोए रहना चाहता है।

जितनी देर आपने नहलाने, दूध पिलाने में लगाई है, उसके अतिरिक्त वह पूरा समय सोया ही रहता है। कोई तीन दिन बाद चौबीस में से इक्कीस बाईस घंटों की नींद लेता है।

2. शिशु को भूख लगने पर

शिशु जब-जब रोएगा, तो समझ लें या तो उसने बीच में मल-मूत्र त्याग दिया है और गीला होने से रो रहा है। यदि ऐसा नहीं है तो उसे भूख लगी होगी। रोने के दो ही कारण हो सकते हैं- भूख या मल-मूत्र त्यागना।

3. शहद व ग्लूकोज

बच्चे को पहले दो-तीन दिनों तक तो केवल ग्लूकोज मिला पानी अथवा शहद दें। उसके पैदा होने के बाद आंत्र में मिकोनियम भरा हुआ होता है। जब मां का दूध शिशु पीता है, तो आमाशय तथा आंत्र धीरे-धीरे काम करना सीख जाते हैं। फिर पूरा मिकोनियम (हरा, गाढ़ा पदार्थ) निकल जाने के बाद हलका-हलका मल भी बनने तथा निकलने लग जाता है। हर चार घंटों बाद यह दे सकते हैं।

ग्लूकोज मिला पानी या शहद घुला पानी, चम्मच के साथ डेढ़ या दो चम्मच ही दें। यह रुई की बत्ती से भी दे सकते हैं। रुई की बत्ती के एक सिरे पर शहद लगाएं तथा इसे बच्चे के मुँह में दे। वह चाट लेगा। अथवा ग्लुकोज मिले पानी में इस बति को भिगोकर उसके मुंह में लगाएं। जितना चाहेगा, चूस लेगा।

बच्चा चूसने की क्रिया को धीरे-धीरे सीखेगा। दो चार बार एक दो दिन दिक्कत आ सकती है। धीरे-धीरे वह अभ्यस्त हो जाएगा।

4. दूध पिलाने की मात्रा:

मां का दूध ही बच्चे के लिए उत्तम है, पहले दिन शिशु को मां का दूध पिलाने के लिए उसके स्तनों से दो बार काफी रहेगा। दोनों बार, जितनी जरूरत होगी, बच्चा दूध पी लेगा। दूसरे दिन स्तनपान चार बार करवाया जाना चाहिए। तीसरे दिन पांच या छः बार ठीक रहेगा। ध्यान रखें कि इन दिनों माता के स्तनों में दूध नहीं होता। एक द्रव होता है, जिसे 'कोलस्ट्रम' नाम से जाना जाता है। पहले दो दिनों तक तो पूरा यही होता है। फिर दूध भी बनने लगता है।

धीरे-धीरे (तीन या चार दिनों में ही), पूरी तरह पतला दूध तैयार हो चुका होता है, जो बच्चे की आयु के अनुसार ठीक, सुपाच्य एवं पोषक होता है। कुछ डॉक्टरों का कहना है कि कोलस्ट्रम बच्चे के लिए दूध से भी उत्तम है तथा यह पूरी तरह रोग रोधक है। इसको निकाल फेंकना और बच्चे को न पीने देना उसके साथ अन्याय है।

5. पाचन क्रिया का काम करना

जैसे-जैसे शिशु के पेट में मां का कोलस्ट्रम या दूध जाता है, उसकी पाचन क्रिया भी काम करने लगती है। इसी से उसमें चार-पांच दिन बाद वाले दूध को पचाने की शक्ति आ चुकी होती है। जैसे-जैसे दूध गाढ़ा होता जाता है, पाचन शक्ति भी सुदृढ़ होती जाती है। यह सब प्रकृति करती है, न मां तथा न ही डॉक्टर।

6. जल अवश्य दें:

शिशु के वृक्क (kidney) अपना काम करना शुरू कर सके, इसके लिए उबालकर ठंडा किया जल या इसमें ग्लूकोज मिलाकर अवश्य दें। पहले दिन से ही। दिन में चार बार आप रुई से दें या चम्मच से, मगर है यह जरूरी। ऐसा न कर आप बच्चे की पाचन क्रिया के काम करने की शक्ति की रोक बैठेगे। बच्चे का बहुत बड़ा अहित होगा। तभी तो वह प्रतिदिन पाने वाले दूध को ठीक प्रकार से पचा सकेगा।

जन्म के बाद शिशु में परिवर्तन

हालांकि अपने शिशु की देखभाल करना आपके जीवन के सबसे खास और पुरस्कृत अनुभवों में से एक हो सकता है, लेकिन नवजात शिशु के जन्म के बाद नई दुनिया में व्यवस्थित होने का प्रयास करता है और उनमे कुछ परिवर्तन भी होते है जैसे-

1. शिशु का श्वास:

जब शिशु दुनिया में आता है, तो उसके शरीर के सभी अंग पूरी तरह बन चुके होते हैं। विकसित भी हो चुके होते हैं। उसमें क्षमताएं होती हैं। मगर पूरी तरह विकसित नहीं। कुछ ही समय में वह सभी परिस्थितियों को समझकर उनके अनुकूल व्यवहार करने लग जाता है। यह प्रकृति कराती है। केवल कुछ ही घंटों में (दो-चार घंटों में) उसके ह्रदय का कार्य तथा रक्त का संचार ठीक प्रकार से कार्य करने लग जाता है। ऐसा ही प्रकृति की ओर से पहले से निर्धारित होता है।

उसका श्वास कर्म प्रारंभ हो जाता है। श्वास प्रणाली काम करने लग जाती है। शिशु रोता है। नहीं रोता तो उसे थप्पड़ मार कर रुलाया जाता है। सांस लेने, रोने से उसके फेफड़े काम करने लग जाते हैं। वह सांस लेने और निकालने की प्रक्रिया करने लगता है। उच्छवास और निःश्वास, दोनों शुरू हो जाते हैं। इससे फेफड़ों के कोष्ठों में हवा पहुंच कर उनकी भित्तियों पर स्थित रक्त नलिकाओं में घूमती है। ऐसा होने से रक्त को ऑक्सीजन मिलनी शुरू हो जाती है। रक्त शुद्ध होता रहता है।

2. जन्म से पूर्व फेफड़े:

जैसे ही मां के पेट में शिशु का शरीर बनता है, तो सारे अंग बन जाते हैं। अंदरूनी प्रणाली भी तथा बाहर से दिखने वाले अंग भी ठीक प्रकार बन चुके होते हैं। इसी प्रकार फेफड़े भी तो बन चुके होते हैं, मगर शिशु के पैदा होने से पूर्व ये काम नहीं करते। सिकुड़े पड़े रहते हैं। जब शिशु जन्म लेता है, तो उनका कार्य शुरू हो जाता है। फेफड़ों में रक्त का संचार होता है। श्वास क्रम होने लगेगा, तो रक्त भी शुद्ध होता जाएगा।

3. वृक्कों का काम:

इसी समय उसके शरीर में मौजूद वृक्कों को भी अपना काम सीखना पड़ता है, सीख लेते हैं, दो-तीन दिनों में ही कार्य करने लग जाते हैं। फेफड़े, फिर वृक्क और उसके बाद अन्य सभी अंग भी काम करने लग जाते हैं। उनमें क्षमता आ जाती है, जो धीरे-धीरे बढ़ती जाती है।

4. मस्तिक का काम:

शिशु को पैदा हुए तीन-चार दिन हो चुके हैं। अभी मस्तिष्क ने अपना काम नहीं संभाला। वह लगभग न के बराबर काम कर रहा होता है। हां, इतना तो मानना ही पड़ेगा कि शिशु के मस्तिष्क का केवल वही भाग काम करता है, जिसे ‘स्वयं संचालित' कह सकते हैं। ऐसे में शिशु अपनी बुद्धि से नहीं, बल्कि यंत्र चालित आचरण करता है।

5. प्रकाश में देखना:

शिशु पहले दो-तीन दिनों तक, कभी-कभी चार-पांच दिनों तक भी प्रकाश के अतिरिक्त कुछ नहीं देख सकता। इस काल में, इन चार-पांच दिनों में, वह सुन भी नहीं सकता। उसकी सुनने की शक्ति अभी विकसित नहीं हुई होती। उसे भूख का अनुभव जरूर होता है।

ध्यान दे:- 4-5 दिनों तक हम पाते हैं कि शिशु की सांस चलने लगी है। रक्त का संचार हो रहा है। फेफड़े काम करने लगे हैं। ऑक्सीजन पहुंचती है और रक्त शुद्ध होता रहता है। कुछ अन्य अंग भी काम करने लग जाते हैं। अतः हमें ध्यानपूर्वक, सावधानी के साथ उसकी देखभाल करनी चाहिए।

(और पढ़े:- नवजात शिशु का शारीरिक और मानसिक विकास

  • Tags

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल