मकरासन योग (Makarasana Yoga) - मकरासन योग करने की विधि,फायदे और सावधानियां

यह तनाव-मुक्ति आसन है तथा शीर्षासन योग के तुरन्त बाद अथवा जब भी आप तनाव या अतिसक्रियता की शिकायत से पीड़ित हों, यह आसन करें। मकरासन नाम संस्कृत मकार से आया है, जिसका अर्थ है "मगरमच्छ," और आसन, जिसका अर्थ है "मुद्रा"।  अंगरेजी मे इसे Crocodile Pose कहते है। मकरासन योग उन योग चिकित्सकों के लिए अत्यधिक उपयोगी होते है जो थकान, उच्च रक्तचाप, चिंता और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं।

makarasana yoga

मकरासन एक योग सत्र के अंत में ग्रहण किया गया एक आरामदायक मुद्रा है, इसलिए इसमें सो जाना बहुत आसान है। खुद को जागृत रखें और अपने शरीर को आराम दें।

मकरासन योग करने की विधि - How To Do Makarasana Yoga (Crocodile Pose) In Hindi

मकरासन योग करने की विधि निम्न प्रकार से दिये गए है-

  • पेट के बल लेट जाइए
  • अपनी टाँगों के बीच इस प्रकार फासला दीजिए कि पैरों की एड़ियाँ आमने-सामने आ जाएँ और अँगूठे बाहर की ओर रहें

मकरासन योग

  • अब अपनी बाँहों से इस प्रकार क्रास बनाइए कि दायाँ हाथ बायें कंधे पर तथा बायाँ हाथ दाहिने कंधे पर आ जाए
  • अपनी ठोड़ी उन दोनों बाँहों के मिलन स्थल पर रखिए
  • आँखें बंद कीजिए तथा अपने-आपको पूरी तरह ढीला छोड़ दीजिए
  • अहसास कीजिए कि आपका शरीर जमीन पर लगातार बोझ डाल रहा है
  • अपनी साँसों की लय पर इस आसन में कुछ देर रहिए फिर धीरे-धीरे उठिए

मकरासन योग करने के फायदे - Benefits Of Makarasana Yoga (Crocodile Pose) In Hindi

मकरासन करने के फायदे निम्न प्रकार से दिये गए है-

  • यह एक आरामदायक आसन है
  • थकान व तनाव की स्थिति में विशेष रूप से लाभकारी है
  • उच्च रक्तचाप वाले व्यक्ति को यह आसन करना चाहिए
  • नींद की गड़बड़ी अथवा अनिद्रा के रोगी सोने के लिए जाने से पहले इस आसन को करें 

मकरासन योग करने मे सावधानियां - Precautions Of Makarasana Yoga (Crocodile Pose) In Hindi

मकरासन करने मे सावधानियां निम्न तरह से ध्यान रखना चाहिए-

  • अधिक कमर दर्द मे यह आसन नहीं करना चाहिए
  • जिन लोगो को हार्निया (Hernia) की शिकायत हो उन्हे ये आसन नहीं करना चाहिए
  • इस आसन को करने मे किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो हमे किसी से सलाह लेनी चाहिए

और पढे- योगा क्या है?

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल