कान में किसी वस्तु को चले जाने पर 4 घरेलु उपाय

अक्सर कभी-कभी सोते वक्त, या अचानक ऐसे ही कान के अंदर चींटी या कीड़े घुस जाते हैं जिससे, हमारे कान में तेज दर्द होने लगता है। हमारे कान की नसें हमारे ब्रेन तक जाती है। ऐसे में कीड़ों का कान में जाना हमारे सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। अगर कीड़ा कान के अंदर ही मर जाता है तो उसे निकालना जरूरी हो जाता है। इसके अलावा जब वह जिंदा रहता है तो कान के अंदर अपने चलने की क्रिया को करता है जिससे हमारे कानों में तेज दर्द होता है।

कान में कोई वस्तु होने पर लक्षण

  • कान में दर्द
  • कान में सूजन और जलन
  • कान से पस निकलना
  • कान का लाल दिखना

कान में कोई वस्तु जाने पर घरेलु उपाय

1। पानी को हल्का गुनगुना कर ले और उसमें हल्का सा नमक मिलाएं। अब इस पानी को कान के अंदर डाले और एक मिनट के लिए छोड़ दें। एक मिनट बाद अपने कानों को उल्टा करें। इससे पानी के साथ साथ कीड़ा भी मर कर बाहर निकल आएगा।

2। कान में कोई बहुत छोटा कीड़ा चला गया है तो, कान में पुदीने का रस डालना चाहिए। पुदीने के रस को डालने से छोटे से छोटे कीड़े कान के ऊपरी हिस्से में आ जाते हैं जिससे कीड़े को आसानी से निकाला जा सकता है।

3। अगर कान के अंदर कीड़ा जिंदा है तो, आपको कान में सूर्य की रोशनी देनी चाहिए। जब कीड़े को बाहर गर्मी महसूस होती है तो कीड़ा तुरंत ही कान के बाहर आ जाता है।

4। जब कोई वस्तु कान में चली जाती है तो जैतून का तेल, तिल का या कडुवा तेल अथवा ग्लिसरीन कण में डाल देनी चाहिए। इससे बाहरी वस्तु ऊपर तैरने लगेगी और हम उसे आसानी से निकाल सकते हैं।

नोट:- यदि न निकले तो तुरन्त डाक्टरी सहायता लेनी चाहिए।

  • Tags

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल