VIHO Hair Oil - गंजेपन को दूर करने का घरेलू इलाज (Home Remedies for Baldness)

बालों की समस्या इस युग में बहुत ही आम हो गई है आजकल हमारे रहन-सहन प्रदूषित वातावरण और अन्य कारणों की वजह से बाल बहुत जल्दी झड़ने लग जाते हैं और अब यह देखा गया है कि बहुत ही कम उम्र में और कुछ पुरुषों और महिलाओं के बाल झड़ रहे है कुछ लोगो के तो 25 वर्ष की उम्र में ही बाल झड़ने लग जाते हैं और ३०-35 तक आते-आते उनके काफी बाल झड़ जाते हैं !

बाल झड़ने के प्रमुख कारण:

बाल झड़ने के यूं तो बहुत सारे कारण हो सकते हैं लेकिन इसमें से सबसे प्रमुख कारण है, हमारा रहन-सहन हमारी भौगोलिक स्थिति, हमारे हेरिडिटरी फैक्टर, हम किस तरह का पानी इस्तेमाल करते हैं, सर पर किस तरह का शैंपू इस्तेमाल करना आजकल शहरों में और गांव में भी काफी तनाव भरी जिंदगी हो गई है जो हमारे शरीर पर और हमारे बालों पर भी काफी असर दिखाती है और हमारे बाल उम्र से पहले सफेद और जाते हैं!

VIHO Hair oil  सौ प्रतिशत आयुर्वेदिक है और इसमें कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण और दुर्लभ तेल का मिश्रण किया गया है जैसे कि Rednsyl जो बालों के लिए बहुत ही लाभदायक माना गया है इसके अलावा इसमे आंवले का तेल, ब्राह्मी का तेल, गुड़हल का तेल, भृंगराज तेल, ऑलिव ऑयल, नारियल का तेल, अरंडी का तेल, एलोवेरा एक्सट्रैक्ट और बहुत सारे शुद्ध तेलों का मिश्रण है और इन को मिलाकर एक इस तरह की संजीवनी बूटी सी तैयार हो गई है जो बालों के लिए बहुत ही लाभदायक है जो जड़ से नए बालों को उत्पन्न करने में बहुत ही मदद करती है यह बालों को मुलायम मजबूत और अधिक लंबा बनाता है यह बालों में एक नई सी ऊर्जा प्रदान करता है!

  • Tags

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल