होममेड आयुर्वेदिक फेस पैक बनाने की विधि एवं उसके फ़ायदे !

आज हम बना रहे हैं होममेड फेस पैक जो कि 100% आयुर्वेदिक हैं, और आप उसको घर पर ही केवल 10 मिनट में तैयार कर सकते हैं। यह फेस पैक बाजार में मिलने वाले 2000 से लेकर 5000 रुपयों के फेस पैक से भी बेहतरीन है। एक बार फिर बता रहे हैं यह फेस पैक 100% आयुर्वेदिक है और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है। यह आपके शरीर को ना केवल सुंदर बनाता है बल्कि, आपको कील – मुहांसों या झाइयों और अन्य प्रकार के चेहरे की बीमारियों से बचाता है। इस फेस पैक में जिन चार – पांच चीजों का हमने जिक्र किया है वह सब आप को बड़े ही आराम से बाजार में मिल जायगा। तो आइये जानते हैं होममेड फेसपैक के बारे में:-

  1. क्या होता है होममेड फेस पैक? What Is Homemade Face Pack In Hindi?
  2. कैसे बनाएं होममेड फेस पैक? How To Make Homemade Facepack In Hindi?
  3. क्या हैं होममेड फेसपैक के फायदे? Benefits of Homemade Facepack In Hindi!

1. क्या होता है होममेड फेस पैक? What Is Homemade Face Pack In Hindi?

फेसपैक एक तरह का द्रव पदार्थ होता है जिसको की आप भिन्न प्रक्कर की चीजों से बना सकते हैं जैसे- अलोएवेरा, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी-चन्दन, सहद इत्यादि। लेकिन आज हम जिस पैक की बात कर रहे हैं उसमे हमने अलोएवेरा, नीम के पत्ते, हल्दी, संतरे के छिलके का पाउडर और मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किया है। तो चलिए सीखते हैं कि कैसे बनाना है होममेड फेसपैक:

2. कैसे बनाएं होममेड फेस पैक? How To Make Homemade Facepack In Hindi?

इस होममेड फेसपैक को बनाने का सारा सामान आपके गार्डन और आपके किचन में ही उपलब्ध हो सकता हैं। इस फेस पैक को बनाना बहुत ही आसान है, और यह 10 मिनट में तैयार हो जाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए हैं 20 से 30 नीम के पत्ते, एक कटा हुआ एलोवेरा (फ्रेश एलोवेरा ही ले), दो चम्मच हल्दी, दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर (संतरे के छिलके को छांव में सुखाकर उसको पीस लें और उसी पाउडर का इस्तेमाल करें, धूप में ना सुखाएं धूप में सुखाने से उसके बहुत सारे तत्व नष्ट हो जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक हैं)।

जैसा कि आप वीडियो में देख पा रहे होंगे हमने 20 से 30 नीम के पत्ते लिए हैं, एक कटोरी में एलोवेरा रखा है, एक में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर, हल्दी पाउडर, और संतरे के छिलके का पाउडर है। हल्दी का पाउडर भी आप घर की पिसी हुई हल्दी ही लें बाजार की हल्दी ना लें, उसमें कलर या कुछ अन्य तत्व मिलावटी हो सकते हैं जो आपके शरीर को नुकसान भी कर सकते हैं, इसलिए घर में पिसी हुई हल्दी ही लें। आप नीम के पत्ते और एलोवेरा को अच्छे से पीस लें और उस का रस बना लें। उस रस में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी एक छोटी चम्मच से थोड़ा सा कम हल्दी और एक चम्मच पिसे हुए संतरे के छिलके का पाउडर ले लें और इन को अच्छे से मिला लें। ध्यान रखें इसमें पानी ना डालें क्योंकि नीम के पत्ते और एलोवेरा से अपने आप जो जूस निकलता है वो इसको अच्छे से मिला देगा और एक लेप तैयार हो जाएगा। उस लेप को आप अपने चेहरे पर धीरे-धीरे से लगाएं और उसको 30 मिनट तक लगाकर रखें, 30 मिनट के बाद उसको हल्के हाथों से पानी से धो लें। ध्यान रखें कि पेस्ट को 1 घंटे के अंदर – अंदर ही इस्तेमाल कर लें।

3. क्या हैं होममेड फेसपैक के फायदे? Benefits of Homemade Facepack In Hindi!

  • यह आपके कील मुहासों को जड़ से खत्म करता है।
  • यह आपके चेहरे पर एक नया निखार लाता है।
  • ऑयली स्किन के लिए यह बहुत ही बेहतरीन है।
  • झाइयों को जड़ से खत्म करता है ।
  • यह एक फेयरनेस क्रीम का काम भी करता है।

इस फेस पैक को बनाने में हमने जिंदगी चीजों का इस्तेमाल किया है वह हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक है जैसे कि नीम, हल्दी, एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी। इन सब में बहुत ही उत्तम गुण होते हैं जो आपके चेहरे को एक नया निखार देते हैं। आप इसको सोने से पहले 30 मिनट तक लगा सकते हैं और आप इसे 7 दिन तक जरूर लगाएं, 7 दिन तक लगातार लगाने से आप 8वें दिन देखेंगे कि आपके चेहरे पर एक नया ही निखार आ गया है। यह बहुत ही कारगर और बहुत ही बेहतरीन आयुर्वेदिक उपाय हैं। सबसे अच्छी बात इसका कोई नुकसान नहीं है और इसको कोई भी लगा सकता है। तो आप इसे 7 दिन तक लगाएं और इसका असर देखें।

देखिये विस्तार से आयुर्वेदिक फेस पैक बनाने की विधि:

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल