कैंसर (Cancer) क्या है - कैंसर के प्रकार, लक्षण, कारण और इलाज

हमारे देश में कैंसर के मरीजों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है, हर साल इसमें कई गुना कैंसर पेशेंट की वृद्धि हो जाती हैं। कैंसर ना सिर्फ एक खतरनाक बीमारी है बल्कि इसका इलाज भी बहुत ही महंगा है और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जो बच पाते हैं। इस वीडियो के माध्यम से हम आपको कैंसर के बारे में विस्तार से बताना चाहते हैं जिससे आपको कैंसर जैसी बीमारी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल पाए और आप इस बीमारी से अपने और अपने परिवार जनों को बचा सके। हालांकि कैंसर अनेक कारणों से होता है, जिसके बारे में हमने वीडियो में विस्तार से बात की है।

 

कैंसर के प्रकार: Types of In Hindi

  • त्वचा का कैंसर जिसे इंग्लिश में हम "स्किन कैंसर" भी कहते हैं, इसमें चमड़ी से संबंधित रोग होते हैं
  • ब्लड कैंसर
  • हड्डियों का कैंसर
  • ब्रेन कैंसर
  • मुंह का कैंसर
  • गले का कैंसर
  • फेफड़ों का कैंसर इत्यादि।

कैंसर के कारण: Causes of In Hindi

जैसा कि हमने पहले बात की थी कि कैंसर कई प्रकार के होते हैं, तो उनकी कारण भी अनेकों होते हैं जैसे स्किन का कैंसर। स्किन का कैंसर हमें अत्यधिक किरणों के प्रभाव में आने से होता है जैसे - एक्स रे किरण, सीटी स्कैन की किरण, या अन्य अल्ट्रावायलेट रेस के प्रभाव में आने से होता है। जैसे मुंह और गले का कैंसर बहुत अधिक तंबाकू, सिगरेट या बीड़ी से संबंधित पदार्थ के सेवन से होता है!

हम यह सब इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आप अधिक से अधिक कैंसर के बारे में जान सकें जितना अधिक आप कैंसर के बारे में जानेंगे उतना ही यह आप के बचाव में सहायक सिद्ध होगा।

कैंसर के शुरुआती संकेत: Early Symptoms of In Hindi

  • एनोरेक्सिया (भूख न लगना)
  • मल में रेक्टल रक्तस्राव या रक्त
  • गर्दन, अंडरमार्म या ग्रोन क्षेत्र में गांठ
  • अत्यधिक चोट लगने या खून बह रहा है जो नहीं रुकता है
  • सूजन या पेट वजन बढ़ाना
  • अस्पष्ट वजन घटना
  • चेहरे की विशेषताओं की सूजन
  • निगलने में कठिनाई
  • कमजोरी और थकान
  • खून बहने वाली त्वचा पर दर्द / गांठ, क्रिस्टी हो जाता है या ठीक नहीं होता है
  • नाखूनों में परिवर्तन
  • पुरानी खांसी ऑर्केस्ट दर्द

कैंसर के 4 चरण - Four Stages of In Hindi

कैंसर के चार चरण होते हैं!

Stage 0 in : स्टेज 0, जीरो का मतलब है कि आप की कोशिकाएं असामान्य होती जा रही हैं जो कि कैंसर में परिवर्तित हो सकती हैं। इसको हम कार्सिनोमा कहते हैं।

Stage 1 in : स्टेज2 1 में कैंसर बहुत ही छोटी मात्र और बहुत ही कम हिस्से में होता है, इसे हम अर्ली स्टेज कैंसर भी कहते हैं।

Stage 2 or 3: स्टेज 2 और स्टेज 3 में कैंसर बड़ा होता है और यह टिशू में अपलोड हो जाता है।

Stage 4 in : स्टेज 4 जहां पर कैंसर आपकी पूरी बॉडी में हो जाता है और यह जानलेवा भी हो सकता है।

कैंसर के उपचार: Treatment of In Hindi

कैंसर के उपचार के कई प्रकार हैं। आपके द्वारा प्राप्त किया जाने वाले उपचार आपके कैंसर के प्रकार पर निर्भर करता है, जिनमे से कुछ इस प्रकार है:

  • कीमोथेरपी
  • सर्जरी
  • विकिरण उपचार
  • कैंसर का इलाज करने के लिए इम्यूनोथेरेपी
  • हार्मोन थेरेपी
  • लक्षित थेरेपी
  • प्रेसिजन चिकित्सा

भारत में कैंसर के दो कारण - 2 Main Causes of In India

स्टायरोफोम कप और प्लेट:

"स्टायरोफोम कप और प्लेट" पॉलिस्टायरने प्लास्टिक से बने होते हैं और उसको बनाने में जो गैस यूज होती है वो इसको हल्का करती है वह बहुत ही ज्यादा खतरनाक है और इसका कैंसर को बढ़ाने में बहुत अधिक योगदान हैं और जब भी यह गर्म-गर्म पानी से या गर्म पदार्थ से मिलती है तो वह जहरीली गैस इस इन में से निकलने लगती हैं जो कि कैंसर पैदा करने का एक प्रमुख कारण बन गई है। जब भी आप इन कप और प्लेट का गर्म पानी या गर्म चीजों के लिए इस्तेमाल करते हैं तो उनमें जो गैस निकलती हैं जो हमारे खाने और पीने में मिल जाती है और बाद में हमारे शरीर में चली जाती है जिससे कि कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

पनीर:

पनीर एक आंकड़े के अनुसार पता चला है कि हमारे देश में 60% पनीर नकली खाया जाता है बाजार में मिलने वाला खुला पनीर बहुत ही खतरनाक हो सकता है इसमें यूरिया स्टार्ट कॉर्नस्टार्च और अन्य कुछ खतरनाक केमिकल मिलाकर बनाया जाता है जो की हमारे स्वास्थ के काफी हानिकारक है।

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल