एलर्जी के लक्षण एवं उसका घरेलू उपचार

इस आर्टिक्ल में हमने एलर्जी के बारे में विस्तार बताया है कि एलर्जी क्या होती है, किन कारणों से होती है या फिर एलर्जी से हमारे शरीर को क्या नुकसान है और सही समय पर इलाज ना मिलने पर इसके क्या प्रभाव हो सकते हैं। और हमने साथ में यह भी बताया है कि कैसे हम इस से बचे रह सकते हैं और कैसे हम इसका घरेलू उपाय कर सकते हैं।

एलर्जी के लक्षण – Symptoms of Allergy In Hindi

  • नाक से पानी आना या नाक बहना
  • शरीर में रेशे होना
  • शरीर में खुजली होना
  • आंखों में सूजन
  • गले में खरास होना या खांसी आना

एलर्जी के कारण – Causes of Allergy In Hindi

  • कीड़े के काटने से – जैसे स्पाइडर बाइट या मकड़ी के काटने से या किसी छोटे कीड़े के काटने से,
  • दवाइयों के एलर्जी कई लोगों को दवाई से एलर्जी होती है – Anitbiotics, Asprin, Ibuprofen etc.
  • लेटेक्स एलर्जी – कंडोम से भी हो सकती है,
  • अगरबत्ती धूप बत्ती से एलर्जी,
  • मच्छर भगाने की दवाई से एलर्जी,
  • परफ्यूम से एलर्जी,
  • नमी से एलर्जी!

एलर्जी का समाधान – Treatment of Allergy In Hindi

एलर्जी से बचाव ही उसका समाधान है। हमें बहुत ध्यान रखना है कि हमें किस वस्तु से यह फिर किस कारणवश एलर्जी हो रही है, और हमें उन बातों का ध्यान रखना है कि हम उनसे दूर कैसे रहे। अगर आपको किसी खाने से एलर्जी हो रही हैं तो उस खाने को आप बंद करें, अगर आपको कारपेट से एलर्जी हो रही है तो आप कारपेट का इस्तेमाल ना करें। अगर आपको धूल-मिट्टी से एलर्जी है तो अपने आप को धूल-मिट्टी से बचा कर रखें।

आपको यह ध्यान रखना है कि आपको किस वस्तु से एलर्जी हो रही है और उससे बचे रहना है। कई बार एलर्जी का पता करने में काफी समय लग जाता है, इसलिए आप मेडिकल टेस्ट भी करा सकते हैं आपको आपकी एलर्जी के बारे में पता चल जायेगा कि आपको किस वस्तु से एलर्जी है। बाजार में यह टेस्ट 7000 से ₹10000 के बीच में हो होता है।

एलर्जी की दवाई – Medicine For Allergy

हालांकि हम हमेशा यह सलाह देते हैं कि आप खुद किसी दवाई का सेवन ना करें, दवाई लेते समय डॉक्टर की सलाह अवश्य लें और अगर आपको किसी भी तरह की कोई एलर्जी होती है तो एक बार डॉक्टर से अवश्य सलाह मशवरा कर ले। फिर भी अगर आपको लगता है कि किसी मामूली चीज से आपको एलर्जी हो रही है और आप डॉक्टर तक नहीं जा सकते तो आप Citrazine की गोली ले सकते हैं।

क्या एलर्जी एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है? – Is Allery a Deadly Disease?

हम यही कहेंगे कि एलर्जी जानलेवा बीमारी तो नहीं है, पर यह एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जो बहुत ही परेशान कर देने वाली बीमारी है। आपने देखा होगा कि अगर आपको सुबह उठते ही सौ पचास छीके आ रहे हैं तो आप बहुत ही परेशान हो जाएंगे। आपकी आंख से पानी आना, आपकी नाक बहना, सांस ना आना और अगर यह बार-बार होता है तो यह कहीं ना कहीं बहुत अधिक परेशान कर देता है। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप समय से इसका पता लगवाएं और उन सब चीजों का ध्यान रखें जिससे आपको एलर्जी हो रही है। एलर्जी का सबसे प्रमुख कारण धूल, मिट्टी या धुआं होता है। कृपया इन सब चीजों से बचे रहें हिंदुस्तान जैसे देश में जहां प्रदूषण बहुत अधिक है वहां यह बहुत ही आम है।

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल